सीएम गहलोत के साथ तस्वीर में दिखी वसुंधरा राजे ने भाजपा की नींद उड़ाई

विहान हिंदुस्तान न्यूज
राजस्थान विधानसभा चुनाव एकदम सामने है। इस चुनावी दौर में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया भले ही भाजपा की बैठकों व परिवर्तन यात्रा से नदारद हो लेकिन वे मैदान में किसी दूसरे रूप में बनी हुई है। उनकी एक तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई भाजपा नेताओ की नींद उड़ गई। असल में इस तस्वीर में वसुंधरा राजे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ नजर आ रही थी।
सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे की ये मुलाकात कान्स्टिट्यूशन आफ राजस्थान के उद्घाटन के अवसर पर दिखाई दी। यहां विधानसभा अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी और एलओपी राजेंद्र राठौड समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस तस्वीर ने राजस्थान में तो राजनीतिक हलचल बढ़ाई ही सही लेकिन इसकी चर्चा राष्ट्रीय राजनीति में भी हो रही है। दो मर्तबा राजस्थान की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे की राजस्थान में काफी पकड़ मानी जाती है खासकर उनके झालावाड़ क्षेत्र में। भाजपा की राष्ट्रीय टीम में भले ही वसुंधरा राजे शामिल हो लेकिन इस विधानसभा चुनाव में उन्हें तवज्जों न के बराबर ही मिल रही है। राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में तो वसुंधरा दिखाई नहीं दे रही है लेकिन इस चुनाव को लेकर उन्होंने राज्य की कांग्रेस सर तक पर कोई हमला नहीं किया। उधर, कांग्रेस भाजपा की इस अंदरूनी लड़ाई से काफी खुश है और राजस्थान में इतिहास बदलने की बात कर रही है। राजस्थान में हर पांच साल बाद सरकार में विपक्ष बैठता यानी सरकार बदल जाती है। कांग्रेस को विश्वास है कि उनकी सरकार रिपीट होगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page