बाले-बाले कर दिया खेलो इंडिया यूथ गेम्स कुश्ती टीम का चयन, सीएम को हुई शिकायत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भोपाल में 7 से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स कुश्ती प्रति​योगिता के के चयन को लेकर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि बाले-बाले चयन कर दिया गया है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन के जरिए पहलवान शिवा यादव ने की है। विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने जब इस मामले में बात की तो खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर बालूसिंह यादव ने मामले को दिखवाने के लिए कहा है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने के लिए आयोजित की जाती है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ही हिस्सा ले सकते हैं। सीएम हेल्पलाइन पर यह शिकायत ​ग्राम पंचायत अतारिखेज्दा, ब्लाक सिरोंज ​विदिशा के शिवा यादव ने की है। शिवा ने अपनी शिकायत में लिखा है खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कुश्ती टीम का चयन टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में किया जा चुका है। इस टीम चयन की किसी भी प्रकार की सूचना हमें प्राप्त नहीं हुई। मैंने पिछले दिनों आयोजित शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक भी जीता था और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए दो साल से तैयारी भी कर रहा था। चयन को लेकर जानकारी नहीं होने से मैं काफी निराश हूं। उधर, विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने जानकारी ली तो पता चला भारतीय कुश्ती संघ पूरे मामले को लेकर पत्र जारी कर रहा है जिसमें म.प्र. टीम का पुन: चयन कराने को लेकर कार्रवाई की जा सकती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page