कल हो सकती है लोकसभा चुनावों की घोषणा, निर्वाचन कार्यालय की तरफ से मिला इशारा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

देश में होने वाले लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कल हो सकती है। कल दोपहर 3 बजे भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस के लिए बुलाया है। जब आयोग मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस के लिए आमंत्रित करता है तो यह तय माना जाता है कि चुनावों की तारीखों की जानकारी इसमें दी जाएगी। माना जा रहा है कि चुनाव सात से आठ चरणों में होंगे।

यह देखना होगा कि जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे क्या? चार राज्यों उड़ीसा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश में तो विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही होते हैं यदि जम्मू-कश्मीर इसमें जुड़ता है तो संभव है एक चरण उसके लिए बढ़ाया जाएगा। चुनाव के पहले चरण की शुरुआत 10 अप्रैल से शुरू हो सकती है। 2019 में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी। उस समय सात चरणों में चुनाव हुए थे। पहला चरण 11 अप्रैल को था और अंतिम चरण 19 मई का था। 23 मई को चुनावी नतीजे आए थे। प्रत्येक चरण में 50 से 70 सीटों पर चुनाव हुए थे। इस बार माना जा रहा है कि 20 मई तक चुनाव के नतीजों की घोषणा हो सकती है ताकि जो भी दल सत्ता में आए उसे समय रहते शपथ ग्रहण करने का अवसर मिल सके।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page