निर्माणाधीन सड़क को खराब करने वालों से पार्षद ने की अपील

विहान हिंदुस्तान न्यूज
इंदौर के वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद राजीव जैन ने एक वीडियों बनाकर वायरल किया है ताकि निर्माणाधीन सड़क का बचाव किया जा सके। सड़क को खराब करने वालों से तो पार्षद आग्रह कर ही रहें हैं साथ ही क्षेत्र के लोगों से भी वे अपील कर रहें हैं कि ऐसे तत्वों को वे रोके। संभवत इंदौर के इतिहास में राजीव जैन ऐसे पहले पार्षद होंगे जिन्होंने निर्माणाधीन सड़क बचाने के लिए जागरूकता के प्रयास इस तरह से किये।

लंबे समय से पिपल्याहाना मुक्तिधाम को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की आवाज उठ रही थी। पार्षद जैन ने इस सड़क को बनवाने के लिए प्रयास शुरू किये और उन्हें कामयाबी भी जल्द ही मिल गई। सड़क आधे से ज्यादा बन भी चुकी है लेकिन कोई इस निर्माणाधीन सड़क से मोटरसाइकिल निकालता है तो कोई गाय भैंस चराने ले जाता है। इससे सड़क की गुणवत्ता पर भी असर जाता है। यही कारण रहा कि पार्षद ने एक वीडियों बनाकर वायरल किया जिसमें सड़क का ध्यान रखने की अपील तो की ही गई है साथ ही न मानने वालों को चेतावनी भी दी गई है। गाय भैंस लेकर जाने वाली बात से यह भी समझ आ रहा है कि क्षेत्र में नगर निगम के उस आदेश की अवहेलना भी हो रही है जिसमें गाय भैंसों का तबेला निगम सीमा से बाहर रखने के आदेश हैं। माना जा रहा है इस क्षेत्र में निगम की टीम सक्रिय हो सकती है।

 

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page