वसीम अकरम ने कहा – पाकिस्तान पहले बेटिंग करें और फिर इंग्लैंड के खिलाडि़यों को बंद कर दे….

वसीम अकरम (फाइल फोटो)

विहान हिंदुस्तान न्यूज

विश्वकप क्रिकेट-2023 में पाकिस्तान टीम के बुरे प्रदर्शन को लेकर न सिर्फ उसके दर्शक निराश है बल्कि कुछ तो गुस्से से भी भरे हुए हैं। यही नहीं कुछ लोग तो पाकिस्तान टीम पर तंज भी कस रहे हैं। ऐसा ही तंज पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी किया है।

पाकिस्तान को शनिवार को अपना अंतिम लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड ने कल श्रीलंका को 160 शेष रहते हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग तय कर लिया है। यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में स्थान बनाना है तो उसे इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा। पाकिस्तान को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों के अंतर से (पहले बल्लेबाजी करके) या फिर बाद में बल्लेबाजी करने पर 3.4 ओवर में मैच जीतना होगा। वैसे तो भारत ने श्रीलंका को 305 रनों के बड़े अंतर से हराकर बता दिया कि बड़ी जीत भी मुमकिन है। पाकिस्तान की टीम को देखते हुए यह बड़ी जीत असंभव मानी जा रही है हालांकि पाकिस्तान के कुछ दर्शकों को उम्मीद है कि वे सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। वसीम अकरम ने जो तंज कसा है उसकी काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा है पाकिस्तान के लिए जीत काफी आसान हो सकती है। पहले पाकिस्तान बल्लेबाजी करे और फिर इंग्लैंड के ट्रेसिंग रूम पर बाहर से ताला लगा दे। 20 मिनट में सभी टाइम आउट हो जाएंगे और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। उधर, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम कोलकाता में खरीददारी करते हुए दिखे। बताया जाता है बाबर को घर से कॉल आया और उनसे कुछ भारतीय चीजों की फरमाइश की गई। बाबर आजम यही सामान खरीदने के लिए बाजार गए जहां कैमरे की नजर में आ गए।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page