महिला ​दिवस पर शिवराज का महिलाओं को एक और तोहफा… दिया 7 दिन का अवकाश

विहान हिंदुस्तान न्यूज

महिला दिवस पर म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महिलाओं व बेटियों को एक और तोहफा दिया है। सरकारी महिला कर्मचारियों को अब 7 दिन का आकस्मिक अवकाश अलग से दिया जाएगा जबकि बेटियों को स्किल ट्रेनिंग की विधाओं में पारंगत बनाने की तैयारी की जा रही है।

हाल ही में महिलाओं को हर माह 1000 रुपये देने की योजना के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महिला कर्मचारियों को भी कुछ लाभ देना तय किया। असल में 1000 रुपये महीने की स्कीम से इन महिला कर्मचारियों को लाभ नहीं हो रहा था इसलिए इन्हें 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देना तय किया। हर साल सरकारी कर्मचारियों को 13 आकस्मिक अवकाश मिलते हैं जिससे अब महिला कर्मचारियों को 20 आकस्मिक अवकाश दिए जाएंगे। इसी तरह कक्षा 10वीं के बाद उच्चतर माध्यमिक स्कूल एवं कॉलेज में बेटियों को वित्तीय साक्षरता के पाठ भी पढ़ाए जाएंगे। साथ ही स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी। प्रदेश की महिलाओं को हथकरघा व हस्तशिल्प कारीगरों को एनआईडी व निफ्ट संस्थानों के माध्यम से आधुनिक डिजाइन और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page