स्व. ताराचंद वर्मा रेसलिंग सेंटर : पहले दिन ही 20 महिला पहलवानों ने पंजीयन कराया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

स्व. ताराचंद वर्मा बालिका रेसलिंग सेंटर पर चैत्र नवरात्र व गुड़ी पडवा पर्व धूमधाम से मनाया गया। अखाड़े पर भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई। आज से ही पहलवानों के पंजीयन का कार्य भी शुरू हुआ। पहले दिन ही यहां 20 महिला पहलवानों ने अपना पंजीयन कराया। पंजीयन कराने वाली पहलवानों को अखाड़े के मुख्य कोच रमेश मिस्त्री पहलवान ने कुश्ती कला के कुछ गुर भी सिखाए। श्री गणेश बाबा की समाधि पर सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने मिलकर चादर भी चढ़ाई।

बुधवार को सुबह 8 बजे अखाड़े पर उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान) संचालक नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान) ने पूजन किया। इन वरिष्ठ पहलवानों ने बच्चों को अखाड़े की मिट्टी के संबंध में जानकारी देते हुए इसके महत्व को समझाया। इन्होंने अखाड़े में प्रवेश के दौरान किन-किन नियमों का पालन करना है उसके बारे में भी जानकारी दी। सेंटर पर पूजन के दौरान सभी महिला पहलवानों ने भगवान बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए मां मिट्टी की पूजा की। रेसलिंग सेंटर के अध्यक्ष कमल वर्मा ने पहलवानों से कहा कि आपको जो भी सुविधाओं की आवश्यकता है वह हमें बताइये, हम उन्हें पूरा करेंगे। आप कुश्ती कला को यहां अच्छे से सीखे। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल लाने का प्रयास करें और शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।

मेट पर जाने से पहले मट्टी की कुश्ती लड़ना बेहतर होता है

मुख्य कोच रमेश मिस्त्री पहलवान ने बताया हिंदुस्तान के जितने भी बड़े पहलवान हुए हैं जिसमें सतपाल पहलवान, सुशील कुमार पहलवान, करतार पहलवान, महावीर पहलवान, योगेश्वर दत्त, गीता-बबीता फोगाट, साक्षी मलिक आदि पहलवानों ने पहले मट्टी पर ही लड़े बाद में मेट पर इन पहलवानों ने अपने पैर जमाए। रमेश मिस्त्री पहलवान ने बताया कि यही कारण है कि इस रेसलिंग सेंटर में मिट्टी व मेट दोनों पर ही कुश्ती लड़ने का मौका मिलेगा।

 महिला पहलवानों के डाइट की व्यवस्था भी कराई जाएगी

रेसलिंग सेंटर के सचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि आज के दिन हमने पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया है। फिलहाल रेसलिंग सेंटर का ओपनिंग होना है जिसके लिए कुछ समय लगेगा। इस दौरान हम ट्रेनिंग की शुरुआत कर रहे हैं। जो भी बालिकाएं रेसलिंग सेंटर में आना चाहती है वे अपना पंजीयन राजीव गांधी प्रतिमा स्थित स्व. ताराचंद वर्मा बालिका रेसलिंग सेंटर के कार्यालय पर आकर संपर्क कर सकती है। हम महिला पहलवानों को रेसलिंग किट के साथ उनकी डाइट की व्यवस्था की व्यवस्था भी करेंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page