एनआईएस कोच यश यादव ने पहलवानों से कहा- वर्तमान दौर मॉडर्न रेसलिंग का ही है

विहान हिंदुस्तान न्यूज 

राजीव गांधी चौराहे पर संचालित गणेश बाबा समाधि मंदिर परिसर में श्री ताराचंद दादा बालिका रेसलिंग सेंटर पर सोमवार को मेहमान के रूप में एनआईएस कोच (रेसलिंग) यश यादव पहुंचे। उन्होंने सेंटर के पहलवानों को समझाइश देते हुए कहा आज की रेसलिंग मॉडर्न रेसलिंग की ओर जा रही है। आप लोगों को मॉडर्न रेसलिंग खेलना है जिसकी शुरुआत सिंगल डबल लेक से की जाना चाहिए।  साथ ही फितले खेमे  भारद्वाज , जैसी तकनीक का अभ्यास अधिक करना चाहिए। इस युवा कोच ने बताया अगर इस प्रकार के तकनीक का अभ्यास आप करते रहेंगे तो निश्चित ही इस सेंटर से नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ी तैयार होंगे। मैं आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देता हूं और नन्ही मुन्नी बालिकाओं को अगर रेसलिंग में कोई भी दिक्कत आती है तो मैं हमेशा उन्हें  हल करने में सहायता करता रहुंगा। सेंटर के अध्यक्ष कमल वर्मा, संचालक नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान), सचिव मुकेश वर्मा (डायरेक्टर ऋषि का ढाबा), उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान), निर्मल वर्मा ने यश यादव का फूल-माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर कोच रमेश मिस्त्री पहलवान ने अतिथि यश यादव का पहलवानों के समक्ष परिचय कराया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page