छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने पर एसपी से सीएम योगी बोले – तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे क्या…

विहान हिंदुस्तान न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने राज्य के पुलिस महकमे की बैठक ली। बैठक में टीआई से लेकर डीजीपी तक मौजूद थे यानी साहब को पड़ी डांट के गवाह थाना प्रमुख तक बने। अंबेडकर नगर के एसपी अजीत सिन्हा को लेकर सीएम योगी के तेवर काफी तल्ख थे। एक छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने पर शासन के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की जिसके बाद योगी ने सिन्हा को फटकार लगाई। सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि जिस भी पुलिसकर्मी-अफसर की लापरवाही सामने आई उसे जबरन रिटायर कर दिया जाएगा।

पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे सीएम योगी के समक्ष हर जिले की स्थिति रखी जा रही थी जिसपर वे संबंधित आईजी-एसपी या पुलिस कमिश्नर से जानकारी ले रहे थे। बात जब अंबेडकरनगर की आई तो सीएम योगी ने एसपी अजीत सिन्हा से कहा – जब छात्रा के साथ घटना घटी तो तुम अपराधियों को मिठाई खिलाते, उनकी आरती उतार रहे थे क्या? शासन का निर्देश न होता तो आप कार्रवाई के लिए आगे ही नहीं बढ़ते। सीएम योगी ने साफ कहा कि मुझे पता है जिले में क्या चल रहा है। बैठक में देखा गया कि सीएम योगी अंबेडकरनगर ही नहीं बल्कि हाथरस, चंद्रौली, ललितपुर, कासगंज, बलरामपुर, महोबा, महाराजगंज, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी और सुल्तानपुर के पुलिस कप्तानों से भी असंतुष्ट दिखे। हाथरस के एसपी देवेश पांडे को गोकशी की घटन पर सीएम की नाराजगी का सामना करना पड़ा। गोकशी की घटना पर सीएम योगी ने एसपी पांडे से कारण पूछा तो एसपी ने तर्क दिया कि 30 किलो ही गोमांस ले जा जा रहे थे। नाराज सीएम ने पूछा गोकशी की घटनाएं हो क्यों रही है? तस्करी कर गोमांस ले जाया जा रहा है यानी गोकशी हो रही है। इसे हर हाल में रोके।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page