सांसद लालवानी ने किया दिव्यांग शिक्षकों का सम्मान

सम्मानित शिक्षकों के साथ सांसद लालवानी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. की एक संस्था ऐसी है जो दिव्यांगों की काफी मदद करती है। यह संस्था हमेशा उनके साथ खड़ी देखी गई है। आज इस संस्था द्वारा दिव्यांग शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी। दिव्यांगों के लिए हर समय खड़ी रहने वाली संस्था युवा विकलांग मंच इंदौर है।

इस संस्था ने आज खजराना गणेश मंदिर के प्रवचन हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के सचिव सूर्यप्रकाश जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद लालवानी, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के प्रति​निधि व विधायक महेंद्र हार्डिया के प्रतिनिधि तथा खजराना मंदिर के प्रबंधक श्री मिश्रा उपस्थित थे। इन्होंने दिव्यांग शिक्षकों का शॉल पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया। श्री जायसवाल का कहना है समय-समय पर हम दिव्यांगजनों के लिए और भी कार्यक्रम करते रहेंगे। जो शिक्षक वर्ग है उसका सम्मान इसलिए भी किया जाना जरूरी है क्योंकि वे अपनी सारी समस्याओं को अलग रखकर छात्रों को बढ़ाने का काम करते हैं। इस शिक्षकों की पीड़ा आम व्यक्ति शायद ही समझे। यही कारण है कि हम इन्हें समय-समय पर मोटीवेट करते रहते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page