युवती आई और मात्र ढाई मिनट में कार का बोनट खोलकर बैटरी चुरा ले गई, देखें वीडियो

सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी युवती का फोटो

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर शहर में चोरी के नीत-नए तरीके तो सामने आ ही रहे हैं लेकिन इन चोरियों की घटनाओं में महिलाएं व युवतियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगी हैं। अभी तक तो ये महिलाएं-यु​वतियां कपड़ों या ज्वेलरी शॉप्स को ही निशाना बनाती थी लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह देखा जा रहा है कि कार का बोनट खोलकर युवती बैटरी चुराकर ले जा रही है। उसने मात्र ढाई मिनट में ही इस घटना को अंजाम दे दिया है जो कार विशेषज्ञों के लिए भी चौंकाने वाला पहलू है।

जिस घटना की हम आपको जानकारी दे रहे हैं वह इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई स्कीम 94 के पिपल्याहाना क्षेत्र की है। यहां 15 जीएबी मकान नंबर में निवास करने वाले गौरव नागर ने पुलिस को शिकायत की है कि उनकी मारुति 800 कार से बैटरी चोरी हो गई। उन्होंने पुलिस को जो वीडियो दिया है उसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि एक युवती अपने पुरुष साथी के साथ स्कूटर पर बैठकर 10 सितंबर (रविवार)  अलसुबह 4.30 बजे के लगभग कार के सामने से निकल रही है। कुछ आगे जाकर इन दोनों ने स्कूटर रोका। पुरुष साथी तो वहीं खड़ा रहा जबकि युवती कार के समीप आई। पहले उसने स्थिति भांपी और उसके बाद वह नीचे बैठी। उसने कुछ ऐसा किया जिससे बोनट खुल गया। बोनट खोलकर वह बैटरी निकालने की तैयारी कर रही थी तब एक वाहन को आता देख वह छिप गई। वाहन के जाते ही उसने बोनट ऊंचा कर बैटरी निकाली और साथ लेकर निकल गई। आगे जाकर वह फिर अपने पुरुष साथी के साथ स्कूटर पर बैठी और आगे बढ़ गई। यह संभावना जताई जा रही है कि यह चोर गैंग इस तरह की अन्य स्थानों पर भी वारदात कर चुके होंगे क्योंकि जिस तरह से उस महिला ने बोनट खोला उसे देखकर कार के विशेषज्ञ भी आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि कार का बोनट कार के अंदर से खोला जा सकता है या फिर नीचे घुसकर इसके लिए मेहनत करना होती है। जिस आसानी से युवती ने बोनट खोला उससे समझ आ रहा है कि उक्त युवती इस कार्य में पारंगत है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page